Whatsapp 5 Big Feature : आपको पता होना चाहिए । अब व्हाट्सएप ऐसे चलाना पारेगा ।
Whatsapp : जेसे की हम सब जानते हे whatsapp साल 2009 में आया था । तब ये ज्यादा पॉपुलर नहीं था । जेसे जेसे लोग whatsapp download करने लगे वैसे ही व्हाट्सएप का पापुलैरिटी बढ़ाते गया । इसके साथ लोगों ने व्हाट्सएप को खूब पसंद किया अभी व्हाट्सएप 180 देश में चल रहा है । इसके दो बिलियन डाउनलोडर है उसी के साथ इंडिया में 500 मिलियन डाउनलोड है । व्हाट्सएप धीरे-धीरे अपना ऐप अपडेट करते रहा जिससे लोग इसे और भी ज्यादा पसंद करने लगे व्हाट्सएप अपने अपडेट में बेहतरीन फीचर्स ऐड करते रहा । जब व्हाट्सएप मार्केट में आया था तब लोग इसे बस कॉलिंग वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल करते थे अब व्हाट्सएप एक पेमेंट का जरिया भी बन गया । अब हम व्हाट्सएप में किसी बैंक का बैलेंस चेक करना हो चाहे स्टेटमेंट निकालना हम उस कम्पनी का नंबर सेव करके मैसेज के माध्यम से कभी डिटेल निकाल सकते हैं ।
Whatsapp पर बिना Number Save किए कर सकते है Massage?
Whatsapp में पहले हम सब किसी दूसरे व्यक्ति को फोटो वीडियो या चैटिंग करने के लिए नंबर सेव कर के तब हम ये सब काम कर सकते थे । अब Whatsapp का नया अपडेट आने के बाद चीजे और भी आसान हो गया है । अब आपको किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए अब अपना मोबाइल में नंबर सेव नही करना पारेगा । Whatsapp Message भेजने के लिए पहले आप अपना चैट ओपन करे फिर जिस किशिका नंबर हे चैट में टाइप कर के send करे, फिर उस नंबर पर tap करे, अब 3 ऑप्शन आएगा , अब चैट with number का option आएगा उस पर क्लिक करे, अब जो भी मैसेज या कॉल करना हे करें ।
Whatsapp पे स्कैन कर के Payment करे?
Whatsapp पे स्कैन कर के पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करे, अब ऊपर स्कैन का बैटन पर टैप कर ले, ( ये करने से पहले आपको अपना upi आईडी व्हाट्सएप से लिंक करना पारेगा तब आप स्कैनर का उपयोग कर पाएंगे । व्हाट्सएप पे UPI I'd कैसे बनता है इसका लिंक नीचे मिल जायेगा ) उसके बाद पैसे डाले फिर अपना बैंक चूज करे अब अपना mpin डाले , पैसा चला जायेगा ।
WhatsApp AI Photo |
Whatsapp में AI के माध्यम से किसी का फोटो बना सकते हे ?
व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया जिसमें आप ए के माध्यम से किसी का भी फोटो बना सकते हैं बस आप एक कमान देकर किसी भी तरह का फोटो बनवा सकते हैं आपको फोटो बनाने के लिए सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें उसके बाद ऊपर सर्च बॉक्स में कुछ भी टाइप करे जेसे की में डालता हु Happy Dog डाल के send कर दे , आप देखेंगे की हंसता हुआ कुत्ता का फोटो आपके सामने आ जाएगा । आप व्हाट्सएप मेटा AI को बोलकर आप कुछ भी बनवा सकते हैं । चाहे हंसता हुआ बिल्ली हंसता हुआ कुत्ता जैसे और कुछ आपको अपने बारे में आर्टिकल लिखवा सकते हैं किसी चीज के बारे में जानकारी ले सकते हैं ।
WhatsApp AI Photo Greater |
निष्कर्ष -
व्हाट्सएप आज के टाइम में हम सभी का एक मैसेज करने का माध्यम बन गया उसके बिना कोई काम नहीं होता हर एक के मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल रहता है । व्हाट्सएप में किसी को फोटो भेजना हो चाहे किसी को मैसेज भेजना हो या कॉलिंग करना हो या वीडियो कॉलिंग करना हो व्हाट्सएप का जरूरत पड़ता है । व्हाट्सएप अपने फीचर्स को लेकर खास बना रहता है । जैसे कि आप यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हो । आने वाला टाइम में whatsapp सभी ऐप को पीछे छोड़कर यह अपना स्थान बनाए रखेगा ।
0 Comments